भारत में लॉन्च हुई रेनॉल्ट ट्राइबर, कीमत 4.95 लाख रुपए से शुरू

8/28/2019 5:35:07 PM

ऑटो डैस्क : रेनॉल्ट ने नई शानदार ट्राइबर MPV को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल को 6.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस 7 सीटर कार को सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिस वजह से यह हलकी व मजबूत है।

  • ट्राइबर MPV में बड़ी फ्रंट ग्रिल को लगाया गया है। ट्राइबर के सामने की ओर शानदार प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं तथा इसके नीचे एलईडी डीआरएल भी मौजूद हैं। कम्पनी ने इसके इंटीरियर को ब्लैक रंग में रखा है तथा सीटों पर भी इन्हीं रंगो का प्रयोग किया गया है, जिस वजह से यह अंदर से भी बेहद स्टाइलिश नजर आती है।
Variant Price
RxE Rs 4.95 lakh
RxL Rs 5.49 lakh
RxT Rs 5.99 lakh
RxZ Rs 6.49 lakh

    
    
    
  
   

PunjabKesari

इंजन

रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72 बीएचपी की पॉवर व 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

बुकिंग्स

इस कार की बुकिंग्स रेनॉल्ट ने शुरू कर दी हैं। इसे कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर सिर्फ 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी। 

PunjabKesari

रेनॉल्ट ट्राइबर में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

सुरक्षा

ट्राइबर MPV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तथा स्पीड वार्निंग सिस्टम दिया गया है। वहीं बात की जाए इस कार के टॉप वेरिएंट की तो उसमें अलग से रिवर्स कैमरा व दो एयरबैग्स मिलेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static