जियो जल्द लॉन्च करेगी VoWi-Fi सर्विस, शुरू हुई टैस्टिंग

5/22/2019 11:28:04 AM

गैजेट डैस्क : रिलायंस जियो के शुरू होने के बाद भारतीय टैलिकॉम इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। OpenSignal की रिपोर्ट के मुताबिक जियो के पास इंडिया का सबसे बड़ा 4G नेटवर्क है। जियो ही पहली कम्पनी है जिसने VoLTE सर्विस को भारत में लॉन्च किया था अब VoWi-Fi (वॉइस ओवर वाई-फाई) सर्विस शुरू करने की तैयारी कम्पनी कर रही है।

  • टैलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने VoWi-Fi सर्विस की टैस्टिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में इस सर्विस की टैस्टिंग शुरू की है। फिलहाल यह सर्विस कब से लॉन्च होगी इसकी बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि वर्ष 2020 की शुरूआत में इस सर्विस को भारत में शुरू किया जाएगा।

वोडाफोन द्वारा भी इस सर्विस को लॉन्च करने की उम्मीद

इससे पहले वोडाफोन भी कन्फ़र्म कर चुकी है कि कम्पनी भारत में VoWi-Fi सर्विस की शुरुआत के काम में जुटी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि VoWi-Fi सर्विस को पहले भारत में कौन सी कम्पनी शुरू करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static