ज्यादा कॉलिंग करने वाले लोगों के लिए Jio लाई खास प्लान, मिलेंगे 3000 FUP मिनट्स
8/16/2020 6:41:36 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स ऑफर किए हैं। इनमें अलग-अलग वेलिडिटी और डेटा लिमिट वाले प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें डेटा से ज्यादा जरूरत कॉलिंग की रहती है और ऐसे यूजर्स के लिए जियो ने 329 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है। इसमें ग्राहक को कॉलिंग और डेटा के साथ 84 दिनों की लंबी वेलिडिटी मिल जाती है।
329 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में यूजर को 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ कुल बिना किसी डेली लिमिट के 6 जीबी डेटा मिलता है। यानी आप एक दिन में कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में जियो-से-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटिड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 3000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में 1000 SMS और जियो एप्स की सबस्क्रिप्शन मुफ्त में मिलती है।