डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में रिलायंस जियो बनी नंबर 1, इन कंपनियों की स्पीड में भी हुआ सुधार

8/9/2020 5:20:20 PM

गैजेट डैस्क: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) ने जुलाई 2020 का डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 4G डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में रिलायंस जियो सबसे बेहतर रही है। इसके अलावा एयरटेल और वोडाफोन की 4G डाउनलोडिंग स्पीड में भी सुधार देखने को मिला है। जून के मुकाबले इन दोनों कंपनियों का प्रदर्शन जुलाई में अच्छा रहा, लेकिन आइडिया की 4G डाउनलोडिंग स्पीड में गिरावट आई है। 

रिलायंस जियो 16.5Mbps की 4G डाउनलोडिंग स्पीड के साथ सबसे बेहतर रही है। अपलोड स्पीड की बात करें तो इसमें किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर की सर्विस में ग्रोथ नहीं देखने को मिली है।

वोडाफोन ने जुलाई में अपनी 4G डाउनलोडिंग स्पीड में अच्छी बढ़त दर्ज की है। कंपनी की डाउनलोड स्पीड जून में 7.5Mbps थी, जोकि जुलाई में बढ़कर 8.3Mbps हो गई है। अगर एयरटेल की बात करें तो इसकी 4G डिउनलोड स्पीड जुलाई में 7.3Mbps रही जो जून में 7.2Mbps की थी। वहीं आइडिया की बात करें तो इसकी 4G डाउनलोड स्पीड जुलाई में घट कर 7.9 Mbps हो गई जोकि जूम में यह 8Mbps रिकार्ड की गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static