रिलायंस जियो का नया पोस्टपेड प्लान, 199 रुपये में बिना लिमिट के यूजर्स को मिलेगा डाटा
4/25/2020 5:40:29 PM
गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए खास तरह का प्लान पेश कर दिया है। जियो का 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान एक बिल साइकल यानी 28 दिनों तक चलेगा। इस पोस्टपेड प्लान में कुल 25 जीबी हाई स्पीड डाटा यूजर को मिलेगा। इस लिमिट के खत्म हो जाने के बाद ग्राहक को 20 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से दाम चुकाना होगा। इसके अलावा प्रति दिन 100SMS की सुविधा भी मिलेगी। खास बात यह है कि वॉइस कॉलिंग के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है यानी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा। इसके अलावा जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त मिलेगी।
- वही रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.5जीबी डाटा दिया जाता है। जियो-से-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है लेकिन अन्य नैटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं।