Jio ने पेश किया नया एक्सचेंज ऑफर, मिलेगा 2,200 रुपए का कैशबैक

4/28/2018 4:37:03 PM

जालंधर- अपने धमाकेदार प्लान्स से टेलीकॉम मार्केट में हलचल मचा देने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया एक्सचेंज ऑफर लांच किया है जोकि जियोफाई के लिए है। कंपनी के इस नए अॉफर के तहत अापको 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अाइए जानते हैं इसके बारे में...


एक्सचेंज ऑफर

इस नए अॉफर के तहत अाप किसी भी रिलायंस डिजिटल के स्टोर पर अपने पुराने डोंगल को लेकर जाएं और 999 रुपए देकर JioFi खरीदें। जियोफाई के साथ आपको जियो का सिम एक्टिवेटेड मिलेगा, लेकिन आपको 198 रुपए या 299 रुपए में किसी भी एक प्लान को लेना होगा। 

 

कैशबैक

आपके अपने पुराने डोंगल का मॉडल और सीरियल नंबर बताना होगा और इसके बाद जियोफाई के एक्टिव होने पर आपके माय जियो अकाउंट में 50 रुपए के 44 कूपन आ जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप भविष्य में रिचार्ज के लिए कर सकेंगे। बता दें कि जियोफाई एक हॉट्सपॉट डिवाइस है जिसके जरिए कई सारे सिस्ट्म में हाई-स्पीड इंटरनेट चलाया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नए एक्सचेंज ऑफर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static