Reliance Jio ने लॉन्च किए तीन नए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान्स

10/22/2019 11:30:16 AM

गैजेट डैस्क: ग्रहकों की सहूलियत के लिए Reliance Jio ने तीन नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इन्हें 'ऑल इन वन' प्रीपेड प्लान्स बताया है। पहला प्लान 222 रुपए का है जिसमें यूजर को रोजाना 2जीबी डाटा मिलेगा व इसकी वैलिडिटी 1 महीने की होगी। दूसरा प्लान 333 रुपए का है जिसमें यूजर को रोजाना 2जीबी डाटा के अलावा 2 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इन दोनों के अलावा तीसरे 444 रुपए वाले प्लान में यूजर को प्रतिदिन 2जीबी डाटा के साथ 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। 

PunjabKesari

इसी के साथ ही कम्पनी सब्सक्राइबर को फ्री 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी ऑफर करेगी। IUC कॉलिंग का मतलब है कि ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। वहीं जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static