रिलायंस जियो ने पेश किया AI बेस्ड वीडियो कॉल अस्सिटेंट, ऐप डाउनलोड करे बिना कर सकेंगे यूज
10/15/2019 1:54:31 PM
गैजेट डेस्क : दिल्ली में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 के पहले दिन तमाम टेक कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की पेशकश की। भारत के टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने दुनिया का पहला AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी आधारित वीडियो कॉल असिस्टेंट को पेश किया है। जियो का यह AI वीडियो कॉल अस्सिटेंटकिसी ऐप को डाउनलोड किये बिना यूज किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करते समय कॉल वेटिंग पर भी नहीं जाएगी।
कंपनी ने बताया वीडियो कॉल असिटेंट के बारे में
जियो वीडियो कॉल अस्सिटेंट (Jio Video Call Assistant) के बारे में कंपनी ने बताया कि लम्बे समय तक म्यूजिक सुनने वाले यूजर्स को म्यूजिक सुनते वक्त कॉल को होल्ड पर नहीं रखना पड़ेगा। जियो ने Radisys नामक यूएस कंपनी के साथ मिलकर इस वीडियो कॉल अस्सिटेंट बॉट (bot) को डेवलप किया है। इस वीडियो कॉल अस्सिटेंट के मदद से यूजर्स का वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो सकेगा। AI तकनीक के इस्तेमाल से जियो वीडियो कॉल असिस्टेंट यूजर्स से सवाल-जवाब करेगा। यह वीडियो कॉलिंग बॉट कई भाषाओँ को सपोर्ट करेगा। इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा गई है।