Reliance Jio ने आउटगोइंग कॉल्स की रिंगिंग टाइम को 25 सेकंड्स तक बढ़ाया

9/28/2019 5:50:56 PM

गैजेट डेस्क :  रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क से आउटगोइंग कॉल के लिए रिंगिंग ड्यूरेशन यानी आउटगोइंग कॉल करने पर फोन रिसीव होने से पहले बजने वाली घंटी का टाइम 25 सेकंड्स तक बढ़ा दिया है। 

लेकिन भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया इस पाँच सेकेंड्स की बढ़ोतरी से खुश नहीं हैं और रिंगिंग टाइम को कम से कम 30 सेकंड्स किये जाने की अपनी माँग पर बने हुए हैं।  


 

भारती एयरटेल ने लिखा था ट्राई को खत 

 

Related image

 

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जिओ ने 20 सेकंड से - आउटगोइंग कॉल के लिए रिंग का समय 25 सेकंड तक बढ़ा दिया है। यह एक अंतरिम कदम है जब तक कि ट्राई रिंगिंग टाइम को लेकर नई गाइडलाइन्स ज़ारी नहीं करता है। 

 

जियो का यह कदम तब सब सामने है जब भारती एयरटेल द्वारा हाल ही में ट्राई को एक पत्र में यह चेतावनी दी गई थी कि वह Jio की तरह ही अपने नेटवर्क से आउटगोइंग कॉल के लिए रिंगिंग टाइम को  20 सेकंड्स तक सिमित करने पर मजबूर जायेगा। 

 

भारती एयरटेल ने ट्राई से अनुरोध किया था कि वह जियो से रिंगिंग टाइम को बढ़ाने का निर्देश दे। अब रिलायंस जियो के इस कदम के बाद देखना दिलचस्प होगा कि ट्राई और अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स इस पर क्या रुख लेते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static