लॉकडाउन के दौरान रिलायंस जियो का तोहफा, यूजर्स को दिया डबल डाटा बैनिफिट

3/29/2020 7:09:46 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर का ऐलान किया है। जियो के फाइबर-टू-होम ब्रॉडबैंड सर्विस वाले ग्राहकों को अब डबल डाटा बैनिफिट मिलेगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

  • रिलायंस जियो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपको कनेक्ट रखने के रास्ते में कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा कम्पनी ने एक तस्वीर भी इसमें शेयर की है जिसमें लिखा है कि डबल डाटा ऑफर सभी मौजूदा रिचार्ज पर मिलेगा। रिलायंस जियो फाइबर ग्राहक MyJio एप के ‘My Vouchers’ सेक्शन में जाकर वाउचर्स रिडीम कर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 


आपको बता दें कि जियो ने यह घोषणा देश में चल रहे लॉकडाउन के चौथे दिन की है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान हुआ है। ऐसे में कम्पनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, जिस वजह से इंटरनैट के इस्तेमाल में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static