यह है रिलायंस जियो का सबसे किफायती प्लान, 129 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डाटा

4/26/2020 4:46:41 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए लगातार नए प्लान्स लॉन्च कर रही है। इनमें सबसे सस्ता प्लान 129 रुपये वाला है वहीं अगर ऐनुअल प्लान की बात की जाए तो 1,299 रुपये वाले प्लान को भी लोग काफी पसद कर रहे हैं।

जियो का 129 रुपये वाला प्लान

जियो के 129 रुपये वाले किफायती रिचार्ज प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में कुल मिला कर 2 जीबी डाटा मिलता है जिसकी लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घट कर 64 Kbps की रह जाती है। जियो के इस प्लान में यूजर को जियो-टू जियो-अनलिमिटेड और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट (FUP) मिलते हैं। इसके अलावा कुल मिला कर 300SMS की सुविधा भी मिलती है। जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त मिलेगी।

PunjabKesari

जियो का 1,299 रुपये वाला प्लान

जियो के 1,299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कुल 24GB डाटा मिलता है जिसकी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps की रह जाती है। ग्राहकों को जियो-टू-जियो अनलिमिटेड जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कुल 12,000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा 3,600 SMS और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static