रिलायंस जियो के 401 रुपये वाले धांसू प्लान में हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, साथ में मिल रहे ये ऑफर्स

12/6/2020 5:34:32 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए प्लान्स बाजार में उतार रही है। इस वक्त कंपनी के पास बहुत से ऐसे प्लान्स हैं जिनमें अधिक डेटा की सुविधा यूजर्स को मिलती है। आज हम आपको जियो के एक खास प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 3GB डेली डेटा के साथ 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी प्राप्त होगा।

इस प्लान की कीमत 401 रुपये है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। कंपनी ने इसे एक क्रिकेट प्लान के तौर पर बाजार में पेश किया है, ताकि यूजर्स प्लान में डेटा लिमिट के खत्म होने की चिंता किए बिना क्रिकेट मैच का मजा ले सकें। इस प्लान की खासियत है कि डेली 3GB डेटा के अलावा इसमें आपको 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा, यानी इस प्लान के तहत यूजर्स कुल 90GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। अन्य ऑफर्स की बात करें तो इस प्लान में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग व अन्य नंबर पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं।

इस प्लान में मिलने वाले अन्य ऑफर्स

जियो के इस प्लान में जियो एप्स की मेंबरशिप भी फ्री ऑफर की जाती है, वहीं इस प्लान के तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP की एक साल की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static