रिलायंस AGM 2019 : Reliance Jio GigaFiber , Jio Phone 3 हो सकते हैं कल लॉन्च

8/11/2019 3:16:02 PM

गैजेट डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज कल यानी अपनी एनुअल जनरल मीटिंग को आयोजित कर करेगा। इस इवेंट में Jio GigaFiber इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवा और Jio Phone 3 फीचर फ़ोन के कमर्शियल लॉन्च की संभावना जताई जा रही है। रिलायंस जियो ने पिछले वर्ष ही Jio GigaFiber को लेकर घोषणा की थी। उसके उपरांत से ही देश के चुनिंदा शहरों में इसकी सेलेक्टिव टेस्टिंग हो रही थी।  

 

Jio GigaFiber को लेकर बनता हाइप 

 

PunjabKesari

 

रिलायंस के Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सेवा में सस्ते टैरिफ प्लान्स और डेटा बंडल ऑफर किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही Jio Tv एक्सेस और जियो प्रीमियम ऐप्स सूट दिए जाने की उम्मीद है। 

 

रिलायंस जियो कम से कम तीन डेटा प्लान पेश कर सकता है। उसका प्राइमरी प्लान  500 रुपये प्रति माह तक होगा जो उपयोगकर्ताओं के लिए 100Mbps तक की डेटा स्पीड के साथ उपलब्ध होगी। ट्रिपल प्ले प्लान के रूप में पेश जाने वाले एक अन्य प्लान की कीमत 600 रुपये होने की उम्मीद है। इन रिचार्ज पैकेज में Jio की डीटीएच, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सेवाओं का संयोजन होगा। इस प्लान के साथ यूजर्स को 100GB तक डेटा मिलता है।

 

वहीँ प्रीमियम प्लान की कीमत लगभग 1,000 रुपये प्रति माह होगी जिसमें डीटीएच, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन बंडल होगा लेकिन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट्स के लिए कम्प्लिमेंटरी सपोर्ट होगा। Jio GigaFiber के साथ फ्री लैंडलाइन सेवा प्रदान किये जाने की भी उम्मीद है। 


 

Jio Phone 3 को लेकर अंतिम सस्पेंस 

 

PunjabKesari

 

Jio की शुरुआत के बाद से, Reliance ने दो स्मार्ट फीचर फोन लॉन्च किए हैं जो 4G मोबाइल इंटरनेट , YouTube और WhatsApp जैसे लोकप्रिय ऐप तक पहुँच प्रदान कर रहे हैं। आगामी एजीएम में, रिलायंस जियो द्वारा अगले स्मार्ट फीचर फ़ोन JioPhone 3 को पेश किये जाने की उम्मीद है।

 

Reliance JioPhone 3 फीचर फ़ोन के  KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने और मीडियाटेक चिप द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। Reliance JioPhone 3 में बेहतर स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static