World Emoji Day: भारत में डेटिंग एप्स में सबसे ज्यादा उपयोग हो रहे ये 2 Emoji

7/17/2019 10:44:21 AM

गैजेट डैस्क : 17 जुलाई यानी कि आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है। वर्ल्ड इमोजी डे पर टैक कम्पनी बोबल एआई ने एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें 'खुशी के आंसू' और 'ब्लोइंग अ किस' इमोजी को भारत में स्मार्टफोन कन्वर्सेशन के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाए जाने की बात कही गई है। 

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि त्योहारों और राष्ट्रीय पर्व के दौरान इमोजी का इस्तेमाल काफी तेजी से देखा गया है। यूजर अकसर खाने का मजा लेते समय इमोजी का काफी इस्तेमाल करते हैं। वहीं डेटिंग एप्स की बात की जाए तो इस दौरान खुशी जाहिर करने के लिए भी फ्लर्टी और रोमैंटिक इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। 

इसके अलावा 8 ऐसे इमोजी के बारे में भी पता चला है जिनका लोग काफी मात्रा में उपयोग करते हैं। इनमें स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज, किस मार्क, ओके हैंड, लाउडली क्राइंग फेस, बीमिंग फेस विद स्माइलिंग आइज, थम्स अप, फोल्डेड हैंड्स और स्माइलिंग फेस विद सनग्लासेस आदि शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static