Redmi ने लैपटॉप की दुनिया में रखा कदम, लॉन्च की RedmiBook सीरीज

8/4/2021 11:49:46 AM

गैजेट डेस्क: शाओमी के ब्रांड रेडमी इंडिया ने अपनी पहली लैपटॉप सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत RedmiBook Pro और RedmiBook ई-लर्निंग एडिशन नाम से दो लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं। खास बात यह है कि इस सीरीज के लैपटॉप में इंटेल की 11वीं जेनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है। इनके डिजाइन को काफी स्लिम रखा गया है और यह वजन में भी काफी हल्के हैं। इनमें Mi Smart Share ऐप प्री-इंस्टॉल मिलेगी, जोकि फाइल्स को शेयर करने में मदद करती है।

कीमत:

RedmiBook Pro के 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। इसे चारकोल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा, वहीं RedmiBook e-Learning Edition के 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए रखी गई है। इनके अलावा 8 जीबी रैम + 512 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 44,999 रुपए बताई गई है। इन दोनों ही लैपटॉप को 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट, एमआई के स्टोर और एमआई के ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

RedmiBook Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

15.6 इंच की फुल एचडी

प्रोसैसर

  11वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i5-11300H (अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.4GHz)

रैम

8GB

स्टोरेज

512GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 10 होम

ग्राफिक्स

Intel Iris Xe

वेबकैम

720 पिक्सल

कनैक्टिविटी

ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 5, दो USB 3.2 Gen 1, एक USB 2.0, HDMI, गीगाबाइट इथरनेट (RJ45), एसडी कार्ड रीडर और 3.5m का कॉम्बो ऑडियो जैक 

 

PunjabKesari

RedmiBook e-Learning Edition की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

15.6 इंच की फुल एचडी

प्रोसैसर

  11वीं जेनरेशन का इंटेल इंटेल कोर i3-1115G4 (अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.1GHz)

रैम

8GB

स्टोरेज

256GB/ 512GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 10 होम

ग्राफिक्स

Intel Iris Xe

बैटरी बैकअप

10 घंटे के बैकअप का दावा

कनैक्टिविटी

ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 5, दो USB 3.2 Gen 1, एक USB 2.0, HDMI, गीगाबाइट इथरनेट (RJ45), एसडी कार्ड रीडर और 3.5m का कॉम्बो ऑडियो जैक

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static