स्मार्टफोन्स के बाद अब रेडमी ने भारत में लॉन्च किए तीन नए स्मार्ट टीवी

3/17/2021 6:28:41 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने रेडमी स्मार्ट टीवी की नई X सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत लाए गए 50 इंच स्क्रीन साइज़ वाले X50 टीवी मॉडल की कीमत 32,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं X55 मॉडल की कीमत 38,999 रुपए है। इनके अलावा 65 इंच स्क्रीन साइज़ वाले X65 टीवी की कीमत 57,999 रुपए रखी गई है। टीवी के इन सभी वेरिएंस में आपको 4K HDR LED स्क्रीन मिलती है और यह टीवी एंड्रॉयड 10 पर आधारित PatchWall लांचर पर काम करते हैं। 

कंपनी ने बताया है कि रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ की सेल 25 मार्च से लाइव होगी और इन्हें अमेज़न, शाओमी के ऑनलाइन स्टोर, एमआई होम और एमआई स्टूडियो ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ के फीचर्स

  • इन टीवी में रियलिटी फ्लो तकनीक और विविड पिक्चर इंजन दिया गया है जोकि इम्प्रूव्ड व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
  • इनमें डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमोस पास-ओवर eARC और डीटीएस वर्चुअल एक्स साउंड की सपोर्ट भी मिलती है।
  • रेडमी टीवी एक्स सीरीज़ PatchWall UI पर काम करती है, जोकि शाओमी का कॉन्टेंट-फोकस्ड, क्यूरेटेड यूजर इंटरफेस है।
  • इनमें गूगल क्रोमकास्ट बिल्ट-इन दिया गया है और इनमें loT प्रोडक्ट्स की सपोर्ट के लिए Mi होम एप्प भी मिलती है।

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ की स्पैसिफिकेशन्स

  • इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।
  • 2 जीबी रैम के साथ इन टीवी में आपको 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
  • बेहतर गेमिंग प्रफोर्मेंस के लिए ऑटो लो-लैटेंसी मोड (ALLM) भी अलग से कंपनी ने इसमें दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोट्स, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static