इंतजार हुआ खत्म, भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 9 pro और Note 9 pro Max

3/12/2020 3:30:04 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने आखिरकार अपने लेटैस्ट Redmi Note 9 pro और Note 9 pro Max स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कोरोना वायरस के डर के कारण इन फोन्स को कम्पनी ने ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर भारतीय बाजार में उतारा है। आइये जानते हैं इन फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

PunjabKesari

Redmi Note 9 pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.67 इंच की फुल HD प्लस
स्क्रीन प्रोटैक्शन गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी
क्वॉड रियर कैमरा 48MP (प्राइमरी)+8MP (अल्ट्रा वाइड)+5MP (मैक्रो लेंस)+2MP (डेफ्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5020एमएच

कीमत :

4 जीबी रैम+64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत = 12,999 रुपये है।

6 जीबी रैम+128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत = 15,999 रुपये है।

  • इस फोन की बिक्री अमेजन, Mi होम और Mi के ऑनलाइन स्टोर के जरिए 17 मार्च से शुरू होगी।

PunjabKesari

Redmi Note 9 pro Max के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस
स्क्रीन प्रोटैक्शन गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी
क्वॉड रियर कैमरा 64MP (प्राइमरी)+8MP (अल्ट्रा वाइड)+5MP (मैक्रो लेंस)+2MP (डेफ्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 5020एमएच

कीमत :

4 जीबी रैम+64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत = 14,999 रुपये है।

6 जीबी रैम+128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत = 16,999 रुपये है। 

8 जीबी रैम+128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत = 18,999 रुपये है।

  • इस फोन की बिक्री अमेजन, Mi होम और Mi के ऑनलाइन स्टोर के जरिए 25 मार्च से शुरू होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static