भारत में लॉन्च हुई रेडमी नोट 10 सीरीज़, जानें सभी वेरिएंट्स की कीमतें

3/4/2021 4:26:27 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने आखिरकार रेडमी नोट 10 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज़ के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स (रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स) लेकर आई है। खास बात यह है कि इन सभी फोन्स में सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले मिलती है और ये फोन्स 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

कीमत और उपलब्धता

  • रेडमी नोट 10 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है, वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13.999 रुपये बताई गई है। ग्राहक इसे एक्वा ग्रीन, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे।
  • रेडमी नोट 10 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसके अलावा इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी उपलब्ध किया जाएगा जिसकी कीमत 18,999 रुपये होगी।
  • अब बात करते हैं रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है, वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेद वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये बताई गई है। इनके अलावा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स को डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। रेडमी नोट 10 की बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी, वहीं रेडमी नोट 10 प्रो को 17 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इनके अलावा रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स को 18 मार्च से अमेज़न और शाओमी के स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 10 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.43 इंच की FHD+,  Super AMOLED (रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स), ब्राइटनेस 1100 निट्स, गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 678

रैम

4 जीबी/6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP(प्राइमरी सोनी IMX582 सेंसर) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, IR, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

PunjabKesari

Redmi Note 10 Pro की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.67 इंच की FHD+,  Super AMOLED (रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स), ब्राइटनेस 1200 निट्स, HDR-10 की सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 732G

रैम

6 जीबी/8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (सैमसंग ISOCELL GW3 सेंसर) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 5MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,020mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

PunjabKesari

Redmi Note 10 Pro Max की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.67 इंच की FHD+, Super AMOLED (रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स), ब्राइटनेस 1200 निट्स, HDR-10 की सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 732G

रैम

6 जीबी/8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

108MP (सैमसंग HM2 सेंसर) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 5MP (मैक्रो सैंसर)

(खास फीचर: नाइट मोड 2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,020mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static