Redmi ने K20 Pro स्मार्टफोन का प्रीमियम एडिशन किया लॉन्च

9/21/2019 4:25:01 PM

गैजेट डेस्क : वर्तमान में देश की नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में घोषणा की थी कि K20 सीरीज के स्मार्टफोन के 3 मिलियन या 3 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन बेचे गए हैं। इसके बाद, कंपनी ने पुष्टि की कि Redmi K20 प्रो का एक प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया जाएगा। अब Xiaomi ने K20 प्रो के प्रीमियम एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन में K20 प्रो की तुलना में अधिक रैम और अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर है। कंपनी ने अभी सिर्फ चीन में ही प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया है।

 

K20 प्रो का प्रीमियम एडिशन किस तरह मेन वैरिएंट से अलग 


 

Image result for redmi k20 pro premium edition

 

K20 प्रो में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम दी जा रही है। K 20 प्रो प्रीमियम एडिशन में 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के बाकी फीचर्स रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं।


8GB + 128GB वैरिएंट के प्रीमियम एडिशन की कीमत 2,699 युआन यानि लगभग 27,000 रुपये है। 8GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन यानि लगभग 30,000 रुपये है। टॉप वैरिएंट 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 3,199 युआन यानी 32,000 रुपये रखी गई है। भारत में इसके जल्द ही लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static