Redmi ने लॉन्च किए AirDots S ट्रू वायरलेस इयरबड्स, कम्पनी का दावा 12 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप

4/15/2020 4:26:41 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी के ब्रैंड Redmi ने अपने लेटेस्ट AirDots S ट्रू वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। कम्पनी सबसे पहले इन्हें चीन में 99.9 युआन (करीब 1080 रुपये) की कीमत के साथ उपलब्ध करेगी। एयरडॉट्स S केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही आते हैं और इन्हें mi.com से खरीदा जा सकेंगे। उम्मीद है कि कम्पनी जल्द ही इन्हें भारत में भी लॉन्च कर देगी।

रेडमी एयरडॉट्स S के फीचर्स

  • रेडमी एयरडॉट्स S ब्लूटुथ 5.0 की सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • कम्पनी का दावा है कि यह केस से निकलते ही खुद-ब-खुद फोन से कनैक्ट हो जाएंगे।
  • इन इयरबड्स में 7.2mm ड्राइवर्स लगे हैं जो काफी बेहतरीन साउंड आउटपुट देंगे।
  • एयरडॉट्स का वजन 4.1 ग्राम है और इनमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं।
  • पानी से इन्हें जल्दी नुकसान न पहुंचे इसके लिए IPX4 रेटिंग से इन्हें तैयार किया गया है।
  • इन इयरबड्स में 40mAh की बैटरी लगी है जिसको लेकर कम्पनी ने दावा भी किया है कि ये एक बार चार्ज होने पर 4 घंटो तक का बैकअप देगी। वहीं, इसके केस में 300mAh की बैटरी लगी है जो इन्हें चार्ज करने में मदद करती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static