4000 रुपये से भी कम में Realme ने लॉन्च की स्मार्टवॉच, जानें टॉप 10 फीचर्स

5/25/2020 6:23:43 PM

गैजेट डैस्क: Realme ने अपने स्मार्ट TVs की लॉन्चिंग के साथ ही अपनी स्मार्टवॉच को भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस स्मार्टवॉच की खासियत है कि इसे 1.4 इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास कलर डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसकी कीमत भारत में 3,999 रुपये है, यानी यह भारत में हुआमी की अमेजफिट वॉच को कड़ी टक्कर देगी।

Realme Watch की बिक्री 5 जून को कम्पनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। ग्राहक इसे अलग-अलग कलर की स्ट्रैप (नेमली रेड, ब्लू और ग्रीन कलर) ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

Realme Watch के टॉप 10 फीचर्स

1. इस वॉच में छह फिटनेस मोड्स दिए गए हैं।

2. वॉच में 24 घंटे रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटर मिलेगा।

3. इस वॉच में SpO2 मॉनिटरिंग फीचर भी है जिससे खून में मौजूद ऑक्सीजन लेवल की जानकारी मिलती है।

4. फिटनेस लवर्स के लिए इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए है जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, योग और रन आदि मौजूद हैं।

5. इसके अलावा इसमें स्लीप रिमाइंडर फीचर भी मिलेगा।

6. इस वॉच को फोन के साथ कनैक्ट करने पर कॉलिंग और मैसेजिंग के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे, हालांकि आप कॉल रिसीव नहीं कर पाएंगे, लेकिन रिजेक्ट कर सकते हैं।

7. इस वॉच का इस्तेमाल आप फोन को अनलॉक करने और म्यूजिक को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन का कैमरा भी इसके जरिए कंट्रोल कर सकेंगे।

8. इसे IP68 की रेटिंग मिली है यानी यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। 

9. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया हुआ है।

10. 160mAh की बैटरी इस स्मार्टवॉच में लगी है जिसको लेकर कम्पनी ने दावा तक किया है कि यह 20 दिनों बैटरी बैकअप देगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static