भारत में लॉन्च हुई Realme Watch S सीरीज़, शुरुआती कीमत 4,999 रुपये

12/23/2020 6:45:46 PM

गैजेट डैस्क: रियलमी ने अपनी S सीरीज़ के तहत दो नई स्मार्टवॉचिस भारत में लॉन्च कर दी हैं। सर्कुलर डायल के साथ आने वाली इन दो वॉचिस में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलता है। Realme Watch S की कीमत 3,999 रुपये है, वहीं  Realme Watch S Pro की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। Realme Watch S को ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और ग्रीन सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ 28 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। Realme Watch S का एक मास्टर एडिशन भी कंपनी उपलब्ध करेगी जिसकी कीमत 5,999 रुपये होगी।

Realme Watch S के फीचर्स

  • इस वॉच में 1.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल्स का है।
  • 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटैक्शन भी इस पर मिलती है।
  • इसमें 16 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं जिनमें बाइक, रनिंग, स्विमिंग, योग आदि शामिल हैं।
  • वॉच में 390mAh की बैटरी लगी है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 15 दिनों का बैटरी बैकअप देती है।
  • इसकी एप्प में आपको 100 वॉच फेसिस मिलेंगे जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल भी सकते हैं।
  • वॉच में PPG सेंसर, हर्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकर भी मौजूद है।
  • जानकारी के लिए बता दें कि Realme Watch S वॉटर रेसिस्टेंट भी है।

Realme Watch S Pro के फीचर्स

  • 1.39 इंच की सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 454x454 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसकी ब्राइटनेस 450 निट्स की है।
  • वॉच में 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है।
  • इस वॉच में अलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है। यूज़र को रियलमी लिंक एप्प के जरिए 100 वॉच फेसेज भी मिलेंगी।
  • बेहतर परफोर्मेंस के लिए ARM Cortex M4 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 15 तरह के मोड्स भी मिलते हैं जिनमें वॉकिंग, आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, योग और स्विमिंग आदि शामिल हैं।
  • वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली हैं।
  • इस वॉच में भी ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • 420mAh की बैटरी इस वॉच में लगी है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 14 दिनों का बैटरी बैकअप देती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static