25MP सेल्फी कैमरे के साथ Realme U1 लांच, जानें कीमत

11/29/2018 12:45:08 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने भारत में Realme U1 को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसके फ्रंट में दिया गया 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सोनी IMX576 सेंसर और अपर्चर f/2.0 के साथ है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रूपए और 4GB रैम वेरिएंट 14,999 रूपए की कीमत के साथ है।बता दें कि कंपनी ने इसके साथ दो नए एक्सेसरीज भी पेश की हैं, जिसमें रीयलमी U1 आइकॉनिक केस और रीयलमी बड्स शामिल हैं। ये दोनों ही एक्सेसरी केवल 499 रूपए की कीमत के साथ है। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2340 x 1080 पिक्सल्स है। इसका डिस्प्ले डियूड्रॉप नॉच के साथ है जिसके साथ इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो P70 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कलरOS 5.2 पर काम करता है और पावर के लिए इसमें 3500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जोकि 5V 2A चार्जर के साथ है।

कैमरा 

कैमरा सेक्शन में कंपनी ने इसके रियर में इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर के साथ है। वहीं फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के बैक साइड पर दी गई है।

PunjabKesariकनेक्टिविटी 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS/Glonass, USB टाइप पोर्ट और 3.5 मिमी हैडफोन जैक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static