Realme ने भारत में लॉन्च किया Narzo 30 का 4G और 5G वेरिएंट, जानें क्या है दोनों में अंतर

6/24/2021 2:30:30 PM

गैजेट डेस्क: Realme ने अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Narzo 30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पहली बार है कि किसी फोन को दो जनरेशन 4G और 5G के साथ लाया गया है। ये दोनों ही फोन्स प्रोसेसर के मामले में एक दूसरे से अलग हैं, साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें भी अलग-अलग ही रखी गई हैं।

Realme Narzo 30 5G को 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की बिक्री 30 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस फोन को 500 रुपए के डिस्काउंट पर 15,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Realme Narzo 30 4G की बात करें तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है, वहीं इसके 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए बताई गई है। इस फोन की बिक्री 29 जून 2021 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। 

Realme Narzo 30 4G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल एचडी प्लस (रिफ्रेश रेट 90Hz)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G95 (2.05 GHz क्वॉक स्पीड)

रैम

4जीबी/ 6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64जीबी/ 128 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 2MP (मोनोक्रोम सेंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस)

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0

 बैटरी

5000mAh (30W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

Realme Narzo 30 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल एचडी प्लस, (ब्राइटनेस 600 निट्स), 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 2MP (मोनोक्रोम सेंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस)

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0

 बैटरी

5000mAh (18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static