SpO2 सेंसर के साथ रियलमी ने लॉन्च की दो नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

9/16/2021 1:17:07 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी ने अपने नए ब्रांड डीजो के तहत दो नई स्मार्टवॉच (Dizo Watch 2, Dizo Watch Pro) भारत में लॉन्च की हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन दोनों को ही ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग फीचर के साथ लाया गया है। Dizo Watch 2 में 1.69 इंच की फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है और इसमें इनबिल्ट जीपीएस भी दिया गया है, वहीं Dizo Watch 2 में 600 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलती है जिसे कि आप धूप में भी आसानी से देख सकते हैं।

Dizo Watch 2, Dizo Watch Pro की कीमत
Realme Dizo Watch 2 की कीमत 2,999 रुपए है। इस पर कंपनी ऑफर ला रही है जिसके तहत इसे 1,999 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा। Dizo Watch Pro की कीमत 4,999 रुपए है, लेकिन इसे 4,499 रुपए की कीमत के साथ 22 सितंबर से उपलब्ध किया जाएगा। Realme Dizo Watch 2 को क्लासिक ब्लैक, गोल्डेन पिंक, इवोरी व्हाइट और सिल्वर ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। Dizo Watch Pro ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर में उपलब्ध होगी।

Realme Dizo Watch 2 की स्पेसिफिकेशन्स

  • इसमें 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है जोकि 600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  • इस वॉच का वजन 52 ग्राम है।
  • इसके साथ 100 डायनेमिक फेसेज मिलेंगे जो कि कस्टमाइजेबल होंगे।
  • इसके अलावा इसमें साइकलिंग, वॉकिंग, रनिंग आदि 15 स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलेंगे।
  • इस वॉच को आप ऐप के साथ भी पेयर कर सकते हैं।
  • 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा इसमें SpO2 ट्रैकर मिलेगा।
  • वॉच से म्यूजिक के अलावा फोन का कैमरा भी कंट्रोल हो सकता है।
  • इस वॉच को 5ATM की रेटिंग मिली हुई है।
  • वॉच में दी गई 260mAh की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 10 दिनों का बैकअप देगी।

Realme Dizo Watch Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • इस वॉच में 1.75 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जोकि 600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  • डिजो वॉच प्रो में GPS और ग्लोनास की सपोर्ट मिलेगी।
  • इसमें 100 वॉच फेसेज और 90 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।
  • 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्लीप ट्रैकिंग और SpO2 ट्रैकर इसमें मिलेगा।
  • वॉच से आप फोन को भी अनलॉक कर सकेंगे।
  • इस वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई है।
  • Dizo Watch Pro में 390mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 14 दिनों का बैकअप देगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static