इनबिल्ट हार्ट रेट सेंसर के साथ आएगा Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च
2/2/2022 1:54:25 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी जल्द ही अपनी नई Realme 9 Pro सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह इन्हें लाया जाएगा रियलमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सेठ ने ट्वीट करके बताया है कि Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को इनबिल्ट हार्ट रेट सेंसर के साथ लाया जाएगा। इसमें मिलने वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से आप हार्ट रेट आसानी से चैक कर सकेंगे।
माधव सेठ ने बताया है कि Realme 9 Pro+ में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर दिया जाएगा और यह फोन 5जी तकनीक को भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जोगी 90Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करेगी। 8 जीबी रैम के साथ आने वाले इस फोन में 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।