पुराने Rajdoot 175 को किया गया रिस्टोर, मोटरसाइकिल देख आपकी पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

9/5/2020 5:25:24 PM

ऑटो डैस्क: एक समय था जब भारत के बाजार में Rajdoot का राज था। 70 व 80 के दशक में इस बाइक के शहर के साथ-साथ गांव में भी चर्चे थे। इसे 1983 में बंद कर दिया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि राजदूत मोटरसाइकिल के चाहने वाले एक व्यक्ति ने इसे संभालकर रखा था तथा इसे अब रिस्टोर किया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि राजदूत को 1962 में भारत में लाया गया था। शुरू में तो यह मोटरसाइकिल भारत में ज्यादा नहीं बिकी लेकिन 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' में इस बाइक को ऋषि कपूर को चलाते हुए देखा गया तो देश भर में इस बाइक की मांग बढ़ने लगी और इसकी लोकप्रियता भी बढ़ गई। 

PunjabKesari

175cc का इंजन

राजदूत में 175 सीसी का इंजन लगा था जोकि उस समय के हिसाब से काफी बेहतर माना जाता था। इसमें पुराने जमाने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखा जा सकता है जोकि स्टॉक कंडीशन में ही है। यह स्पीडोमीटर व किलोमीटर को दर्शाता है। 

PunjabKesari

इसके साथ ही बाइक के हेडलैंप, फ्यूल टैंक, इंडिकेटर सहित कई जगहों पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसके साइड में राजदूत का बैज लगा है। यह बाइक अब भी अपने पुराने अवतार में शानदार लग रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static