क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर से लैस है Onda का यह शानदार टैबलेट

5/24/2018 3:09:25 PM

जालंधरः चीन की टैबलेट निर्माता कंपनी Onda ने अपना नया टैबलेट लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट को Onda X20 के नाम से पेश किया है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट्स में पेश किया है, इसके 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत $179 और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत $199 रखी गई है। 

PunjabKesari

Onda X20 के फीचर्सः 

 डिस्प्ले    10.1 इंच (2560 x 1600 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 
 रैम  3GB/4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   32GB/64GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड  128GB
 रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा   5MP
 बैटरी  6600mAh
 अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1
 कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ 4.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, 2 सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रो यूएसबी 2.0, 4G LTE 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static