बजट स्मार्टफोन्स के लिए Qualcomm ने पेश किए तीन नए प्रोसेसर

6/28/2018 1:44:21 PM

जालंधर- अमरीकी टैक कंपनी क्वालकॉम ने बजट स्मार्टफोन्स के लिए अपने तीन नए प्रोसेसर पेश किए हैं। ये नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 632, स्नैपड्रैगन 439 और 429 हैं और इन तीनों प्रोसेसर्स को हाई परफार्मेंस देने के लिए बनाया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये तीनों ही प्रोसेसर स्मार्टफोन में बैटरी की परफार्मेंस को काफी बेहतर बनाएंगे। इसके अलावा इनके डिजाइन में भी बदलाव किया गया है, जिसकी वजह से ये पतले स्मार्टफोन में भी आसानी से फिट हो सकते हैं। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

 

PunjabKesari

 

स्नैपड्रैगन 632

बताया जा रहा है कि यूजर्स इस प्रोसेसर से बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस का आनंद उठा सकते हैं। वहीं यह प्रोसेसर बजट स्मार्टफोन में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड और बेहतर LTE कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा यह इमेज सेंसर, कैमरा हार्डवेयर को भी सपोर्ट करेगा।

 

PunjabKesari

 

स्नैपड्रैगन 439 और 429

जानकारी के मुताबिक इन दोनों प्रोसेसर्स को भी कम बजट के स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पावर इफिशियंसी और बेहतर कैमरा फीचर को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। कंपनी के दावें के मुताबिक इस प्रोसेसर की वजह से स्मार्टफोन की परफार्मेंस 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। वहीं इसके साथ यह दोनों प्रोसेसर्स स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को भी पहले से बेहतर बनाएगी।

 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static