केवल 3 दिनों में PUBG: New State गेम ने बनाया नया रिकार्ड, पार किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा

11/15/2021 2:13:11 PM

गैजेट डेस्क: गेम डेवलपर कंपनी Krafton की PUBG: New State गेम को लॉन्च हुए केवल 3 दिन ही हुए हैं और इस गेम ने डाउनलोडिंग के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। पबजी न्यू स्टेट गेम को केवल 3 दिनों में गूगल प्ले-स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि यह गेम भारत समेत 200 देशों में उपलब्ध की गई है।

PUBG: New State गेम में नया मैप देखने को मिला है और इसमें नए मॉल और मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग देखी जा सकती हैं। इसके अलावा यूजर्स को गेम में ड्रोन, बैलिस्टिक शील्ड की सपोर्ट भी मिली है। अब यूजर को बूलेट मीटर भी दिया गया है जिससे यह जानकारी मिलेगी कि उनकी गन में कितनी बूलेट बची हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static