पब्जी गेम बैन होने के बाद भी है चल रही , आइए जानें कैसे
9/6/2020 5:24:59 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने 2 सितंबर को पब्जी गेम (Pubg Game In Hindi) समेत 118 एप्स पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद अब इन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर दोनों प्लेटफोर्न्स से हटा दिया गया है। जिन स्मार्टफोन्स में PUBG Mobile गेम पहले से ही इंस्टाल थी वे प्लेयर अभी भी गेम खेल रहे हैं, लेकिन यह भी उस वक्त तक ही गेम खेल पाएंगे जब तक गेम डिवेलपर्स की ओर से इंडियन गेम सर्वर को शट-डाउन नहीं किया जाता। ऐसा होता है तो प्लेयर्स नया मैच शुरू नहीं कर सकेंगे। फिलहाल सर्वर कब शट-डाउन किया जाएगा, इससे जुड़ी कोई टाइमलाइन सामने नहीं आई है।
Something fishy noticed today in @PUBGMOBILE, all bots in the last zone (top 10), is the ban in place already?? pic.twitter.com/YeVBNwnTE5
— Ritesh Bendre (@GadgetFreak4U) September 4, 2020
Pubg गेम डिवेलप करने वाली कंपनी Tencent का कहना है कि चीजें ठीक करने के लिए वह सरकार से बातचीत भी कर रही है। हैरानी की बात तो यह है कि प्लेयर्स आसानी से गेम में जीत भी रहे हैं, इससे वैसे भी प्लेयर्स को पहले जैसा मजा नहीं आ रहा है। आसानी से चिकन डिनर मिलने की वजह है कि पब्जी ऑनलाइन गेम (Pubg Online Game) के सर्वर पर प्लेयर्स कम हो गए हैं और अब प्लेयर्स की जगह बॉट ले रहे हैं, जिन्हें हराना आसान होता है। जल्द ही पब्जी मोबाइल गेम को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाएगा, यह तय है।