जल्द लॉन्च होने वाली है PUBG MOBILE INDIA, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म

11/12/2020 5:12:42 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी की चिंता करते हुए ढेरों चाइनीज़ एप्स पर बैन लगा दिया था जिनमें PUBG Mobile भी शामिल थी। इस गेम को चाइनीज़ कंपनी Tencent से पार्टनरशिप के चलते भारत में बैन किया गया था, लेकिन अब इस गेम की वापसी होने जा रही है। कंपनी अब इस बैटल रॉयल गेम का इंडियन स्पेसिफिक वर्जन PUBG Mobile India लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। PUBG कॉर्पोरेशन अब साउथ कोरिया की कंपनी Krafton से जुड़ गई है।

PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा कि, "अब कंपनी की मौजूदा पेरेंट कंपनी Krafton भारत में 'लोकल विडियो गेम, ई-स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और IT इंडस्ट्रीज़ को बेहतर करने के लिए करीब 750 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने जा रही है।"

कंपनी ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "इंडियन प्लेयर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए PUBG कॉर्पोरेशन रेग्युलर ऑडिट्स और वेरिफिकेशंस के जरिए स्टोरेज सिस्टम को बेहतर बनाएगी जिससे यूजर्स का डेटा सुरक्षित रूप से मैनेज किया जाएगा। फिलहाल यह गेम कब री-लॉन्च होगी इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static