बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से एक बार फिर भारत में लॉन्च होगी पबजी गेम

5/6/2021 1:15:44 PM

गैजेट डेस्क: पिछले साल भारत सरकार ने  PUBG गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब PUBG गेम निर्माता कंपनी KRAFTON ने ऐलान किया है कि इस गेम को BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से दोबारा रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, टीजर में इसकी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें बताया गया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ ही समय में शुरू की जाएगी। इसके बाद ही मोबाइल गेम को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आगे कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया केवल भारतीय यूजर्स के लिए ही होगी।  

भारत में ही बनाया जाएगा गेम का डेटा सेंटर

डेटा सुरक्षा को लेकर कंपनी ने कहा है कि यूजर्स की प्राइवेसी और उनके डेटा को सुरक्षित रखना कंपनी की पहली प्राथमिकता होगी। हम डेटा की सुरक्षा के लिए अन्य कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक इस गेम का डेटा सेंटर भारत में ही बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static