29 अप्रैल को दुनियाभर में बंद हो जाएगा पबजी गेम का लाइट वर्जन
4/2/2021 12:47:08 PM

गैजेट डैस्क: पबजी लाइट गेम को खास तौर पर उन लोगों के लिए लाया गया था जिनके पास कम रैम और स्टोरेज वाले फोन मौजूद थे। अब गेम पब्लिशर ने अपने एक बयान में कहा है कि PUBG Lite की सेवाएं 29 अप्रैल से पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी व इसके प्लेयर स्पोर्ट पेज को भी 29 मई से बंद कर दिया जाएगा।
गेम पब्लिशर ने कहा है कि पबजी लाइट फैन्स से हमें जो सपोर्ट मिली है हम उसके आभारी हैं। कोरोना महामारी के दौरान पबजी लाइट ने फैन्स को गेम खेलने का मौका दिया था। बहुत विचार-विमर्श करने के बाद हमने 29 अप्रैल से इसे पूरी तरह से बंद करने का कठोर फैसला लिया है। इस जानकारी को lite.pubg.com पर भी पब्लिश किया गया है। अब जिन लोगों के फोन में यह गेम पहले से इंस्टाल है वे इसे कुछ ही दिनों तक खेल पाएंगे।