तैयार हुआ एक ऐसा डिवाइस, जो पसीने की बदबू आने पर तुरंत करेगा आपको सूचित

7/17/2017 7:48:34 PM

जालंधर: वैज्ञानिकों ने खोज करके एक ऐसा गैजेट तैयार किया है जो शरीर से पसीने की बदबू आने पर आपको तुरंत मैसेज करेगा। जापान में इस गैजेट को गुरूवार को लांच कर दिया है। इस गैजेट का नाम कुनकुन है जिसका मतलब होता है सूंघना। वैज्ञानिकों ने इस गैजेट को ऐसे तैयार किया है जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। ये दिखने में टेप रिकॉर्डर जैसा लगता है।

बता दें कि ये डिवाइस आपके शरीर से बदबू आने पर उसे डिटेक्ट कर लेगा और आपको फोन पर एक मैसेज भेजेगा। वो मैसेज ये होगा, 'immediately care is needed.' इस मैसेज को देखते ही आप समझ जाएंगे कि आपकी गंध से दूसरे लोग भी परेशान हो रहे होंगे।

गैजेट के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर कुछ इस तरह के ऐप्स भी मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स आपके शरीर से पसीने की बदबू आते ही आपको सचेत कर देंगे। अगर आप इस गैजेट को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि कंपनी का फिलहाल जापान से बाहर इस डिवाइस को बेचने का उनका कोई प्लान नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static