महंगे स्मार्टफोन्स की भारत में घटी मांग, 32% तक कम हुई बिक्री

8/5/2020 10:54:31 AM

गैजेट डैस्क: भारत में कोरोना संक्रमण फैलने से इसका असर सबसे ज्यादा नौकरी और मोबाइल के क्षेत्र में देखने को मिला है। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन (30 हजार की रेंज और इससे अधिक) की बिक्री 32 फीसदी तक कम हो गई है। इसकी जानकारी जून तिमाही की रिपोर्ट से सामने आई है। रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि देश में 40 दिनों के लॉकडाउन के कारण अप्रैल महीने में एक भी स्मार्टफोन नहीं बेचा गया है।

अल्ट्रा प्रीमियम सिगमेंट पर है कंपनियों का फोकस

स्मार्टफोन की कुल बिक्री में प्रीमियम स्मार्टफोन की हिस्सेदारी चार फीसदी ही रह गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अल्ट्रा प्रीमियम सिगमेंट में 5जी एक बड़ा रोल मॉडल साबित होगा। इस दौरान यह भी देखने को मिला कि मोबाइल कंपनियां मुनाफे के लिए अल्ट्रा प्रीमियम सिगमेंट पर ही अब फोकस कर रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static