भारत में लॉन्च हुई Porsche 718 Cayman GT4 RS, 2.54 करोड़ है शुरुआती कीमत

5/19/2022 4:34:38 PM

ऑटो डेस्क. जर्मनी कंपनी Porsche ने अपनी नई 718 Cayman GT4 RS भारतीय मार्केट में उतार दी है। इस कार की कीमत 2.54 करोड़ शुरुआती एक्स-शोरूम रखी गई है। GT4 RS के लॉन्च के साथ अब भारत में सबसे पावरफुल 718 उपलब्ध है। 718 Cayman GT4 RS RS बैजिंग पाने वाली पहली Cayman है।


इंजन पावर और स्पीड

PunjabKesari
718 Cayman GT4 RS में 4.0-लीटर फ्लैट-6, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है, जो बाकी लाइनअप की तरह है। यह काफी ज्यादा पावर जेनरेट करता है। RS बैजिंग का मतलब है कि आपको 493bhp का पीक पावर आउटपुट और 450Nm का पीक टॉर्क मिलता है। रेगुलर Cayman GT4 मॉडल की तुलना में यह लगभग 80 bhp का पावर और 20 Nm टॉर्क की बढ़ोतरी है। 7-स्पीड PDK ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ ही इकी टॉप स्पीड बढ़कर 315 किमी प्रति घंटे हो गई है। 


बदलाव

PunjabKesari
718 Cayman GT4 RS कुछ बदलाव किए गए हैं। कार के बोनट में अब इंटेक मिलते हैं जो ब्रेक को ठंडा करता है। कार के दोनों तरफ, खिड़कियों के ठीक पीछे, नए एयर इंटेक देखे जा सकते हैं। ये वेंट हवा को बेहतर तरीके से काटने में मदद करते हैं। कार के रियर में स्वान नेक फिक्स्ड स्पॉइलर के नए डिजाइन के साथ मिलकर, GT4 RS मॉडल 25 प्रतिशत ज्यादा डाउनफोर्स जेनरेट करता है।


ऐसे कम किया वजन

PunjabKesari
718 Cayman GT4 RS का वजन 718 GTS की तुलना में 35 किलो कम किया गया है। बोनट और फ्रंट विंग्स जैसे कंपोनेंट के लिए कार्बन फाइबर रिइन्फोर्स्ड प्लास्टिक (CFRP) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार के वजन को कम किया जा सके।हल्के कालीन भी वजन को कम रखते हैं। पीछे की खिड़की हल्के कांच से बनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static