लिक्विड कूलिंग सिस्टम और दमदार डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Poco का X2, जानिए कीमत और फीचर्स

2/4/2020 5:32:23 PM

गैजेट डैस्क: POCO स्मार्टफोन यूजर्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। दरअसल, Xiaomi से हाल ही में अलग हुए POCO ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन X2 लॉन्च कर दिया है। लिक्विड कूलिंग सिस्टम और दमदार डिस्प्ले के साथ Poco ने इसे वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 14,999 रुपए से शुरू होगी जोकि 18,999 रुपए तक है। अगर इसकी कीमत और फीचर्स के हिसाब से देखें तो ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि महज 14 से 18 हजार के बजट में ये एक किलर स्मार्टफोन है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी (Battery) है, जिसकी वजह से फोन लंबा चलता है।

PunjabKesari

गेमिंग के दीवानों को पंसद आएगा फोन
ये मोबाइल की बैटरी से सिर्फ 25 मिनट में 0 से 40 फीसदी तक चार्ज कर सकता है। ये फोन उन लोगों को बहुत पसंद आएगा, जो लोग गेमिंग (Gaming) के दीवाने हैं। जो लोग बैटरी जल्दी डाउन होने से परेशान हैं, उनके लिए भी ये फोन बड़े ही काम का है, क्योंकि इसकी बैटरी लंबी चलती है। Redmi K30 को Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था और यह अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। इससे पहले कंपनी ने पोको एफ1 को बाजार में उतारा था, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया था। X2 स्मार्टफोन में मिलेगी।

PunjabKesari

Poco X2 की कीमत
 
इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है और इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है और इसकी कीमत 18,999 रुपये है। POCO X2 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले गी गई है। ये HDR10 है और इस पर Cornig Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन है। इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन

  • स्क्रीन - 120Hz के साथ 20:9 रेश्यो डिस्पले
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - 9
  • प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 730G
  • रियर कैमरा - 64MP+8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा+2MP माइक्रो शूटर+2MP डेप्थ कैमरा
  • फ्रंट कैमरा - 20MP+2MP
  • बैटरी - 4500mAh
  • कनेक्टिविटी - 3.5mm का ऑडियो जैक

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News

static