भारत में जल्द आ रहा Poco का नया 5G स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

2/10/2022 11:58:58 AM

गैजेट डेस्क: स्मार्टफोन कंपनी पोको (Poco) जल्द ही अपने नए 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस फोन को Poco M4 Pro 5G नाम से 15 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि ये फोन Xiaomi के Redmi Note 11 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

Poco M4 Pro की संभावित कीमत 
यूरोपियन मार्केट में Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को 199 यूरो (करीब 16,959 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हालांकि भारत में इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

Poco M4 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.6-इंच की FHD, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

डाइमेंसिटी 810

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5

डुअल रियर कैमरा सैटअप

50MP (प्राइमरी)  + 8MP (अल्ट्रा वाइड)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस सपोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static