कम कीमत में Pigeon लाया नया कूलर, 9 घंटे तक देगा बैटरी बैकअप
5/29/2018 10:20:20 AM

जालंधरः गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और इस मौसम में सबसे जरूरी है कि आपके घर का तापमान सामान्य रहे। ऐसे में लोग अपने घर को ठंडा रखने के लिए एसी व कूलर का इस्तेमाल करते हैं। जिन लोगों के घरों में एसी का इस्तेमाल होता है, उन घरों में बिजली का बिल ज्यादा अाता है। वहीं, जो लोग कूलर का इस्तेमाल करते है उसमें पानी की खपत ज्यादा होती है। अाज हम अापको एक एेसे कूलर के बारें में बताएंगे जो पानी और बिजली की पूूरी बचत करता है। जी हां, बिल्कुल इस कूलर का नाम Pigeon Ubercool हैं और इस कूलर की ऑनलाइन कीमत 7 हजार है।
ऐसे करता है कामः
- Pigeon का यह कूलर टेबल फैन है और इसमें 2.5 लीटर का वाटर टैक मौजूद है।
- इस कूलर में रिचार्जेबल बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर कूलर को 9 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
- इस कूलर को अाप बिना बिजली के पूरी रात चला सकतें है। साथ ही इस कूलर पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
- इस कूलर में एलईडी लाइट भी दी गई है, जो नाइट लैम्प का काम करती है।
- इस कूलर से अापका 200 sq.ft तक का रूम असानी से ठंडा हो जाता है।
- इसमेंं हनी कॉम्ब पैड दिए गए है, जो कि काफी देर तक ठंडी हवा देते है।