इस त्योहारी सीज़न Piaggio ने लॉन्च किया रैड कलर में नया Vespa

10/3/2017 5:03:06 PM

जालंधर : पियाजियो इंडिया ने इस त्योहारी सीज़न में वैस्पा स्कूटर के रैड कलर वेरिएंट को पेश किया है। इसकी कीमत 87,000 रुपए (एक्स शोरूम महाराष्ट्र) रखी गई है। कम्पनी ने जानकारी दी है कि इस नए मॉडल को विश्व में सिर्फ भारतीय बाजार में ही उपलब्ध किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कम्पनी वैस्पा रैड की बिक्री से होने वाले मुनाफे में से AIDS का मुकाबला करने वाली संस्थाओं को फंड फाईनास करेगी।

 


इस स्कूटर को रैड कलर देने के साथ कम्पनी ने रैड प्लास्टिक पैनल्स, सीट और अन्य फीचर्स दिए हैं। इसमें 150 सीसी का सिंगल सिलंडर, एयर कूल्ड, 3 वाल्व्स से लैस इंजन लगा है जो 11 बीएचपी की पावर व 11.5 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को CVT गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक इसका एक 125 सीसी मॉडल भी उपलब्ध किया जाएगा जो 10 बीएचपी की पावर व 10.6 एनएम का टार्क पैदा करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static