Paytm ने WhatsApp पर पेमेंट फीचर के कारण लगाया आरोप

2018-02-16T14:29:10.933

जालंधर- हाल ही में दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाले मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने भारत में WhatsApp Payment की शुरुआत की है। वहीं भारतीय डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प पर कई आरोप लगाए हैं।

 

 

विजय शेखर शर्मा ने इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में कहा कि वह व्हाट्सएप्प के पेमेंट फीचर के खिलाफ एनपीसीआई (NPCI) में याचिका देंगे। उन्होंने कहा कि वह नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जिन्होंने यूपीआई (UPI) सिस्टम बनाया है और अन्य उच्च अथॉरिटी के सामने ये मुद्दा उठाएंगे।

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप्प का पेमेंट फीचर रिस्की भी है, केवल बैंकों के अंडरराइटिंग के आधार पर आप इस तरह के सिक्योरिटी रिस्क नहीं उठा सकते हैं।  व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं लेकिन इस फीचर को केवल पांच से दस हजार लोगों पर टेस्ट किया गया है। बता दें कि देश में लगभग 20 करोड़ लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं और पेमेंट फीचर आने से पेटीएम जैसे कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static