WhatsApp में ट्रांसलेशन फीचर हुआ शुरू, अब मैसेज को किसी भी भाषा में करें ट्रांसलेट, जानें पूरा प्रोसेस

12/16/2025 1:10:13 PM

गैजेट डैस्क : आज के डिजिटल दौर में WhatsApp सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं रह गया है, बल्कि यह काम, पढ़ाई और आपसी कनेक्शन का अहम जरिया बन चुका है. ऐसे में अलग-अलग भाषाएं कई बार बातचीत में परेशानी पैदा करती हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए WhatsApp ने अपना नया इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से अब यूजर्स बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के, सीधे WhatsApp पर ही मैसेज का अनुवाद कर सकते हैं। यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है और बातचीत को पहले से ज्यादा आसान और सहज बनाता है।

क्या है WhatsApp का ट्रांसलेशन फीचर

WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को किसी भी दूसरी भाषा में आए मैसेज को तुरंत उनकी पसंदीदा भाषा में पढ़ने की सुविधा देता है। चाहे आप विदेश में रहने वाले किसी दोस्त से बातचीत कर रहे हों, इंटरनेशनल क्लाइंट से चैट हो या किसी नई भाषा को सीखने की कोशिश कर रहे हों, यह फीचर बातचीत को बिना रुकावट आगे बढ़ाने में मदद करता है।

WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। Android यूजर्स Google Play Store और iPhone यूजर्स App Store पर जाकर ऐप को अपडेट कर सकते हैं।कंपनी के मुताबिक, यह फीचर चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा रहा है, इसलिए अपडेट के बाद भी कुछ यूजर्स को इसे मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।

मैसेज को कैसे करें ट्रांसलेट

किसी एक खास मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए सबसे पहले उस चैट को खोलें जिसमें मैसेज आया है. इसके बाद मैसेज पर कुछ सेकंड के लिए लॉन्ग प्रेस करें। Android में तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें, iOS में कॉन्टेक्स्ट मेन्यू पर टैप करें, यहां आपको “Translate” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करते ही अनुवाद किया गया टेक्स्ट उसी मैसेज के नीचे दिखने लगेगा।

ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन कैसे करें ऑन

Android यूजर्स के लिए WhatsApp पूरे चैट का ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन विकल्प भी देता है. इसके लिए:

- WhatsApp की Settings में जाएं

- Chats पर टैप करें

- Translation ऑप्शन चुनें

- ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन को ऑन करें और इनपुट व आउटपुट भाषा सेट करें

- इसके बाद उस चैट में आने वाले सभी मैसेज अपने आप चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट होते रहेंगे।

कौन-कौन सी भाषाएं हैं सपोर्ट में

WhatsApp फिलहाल कई प्रमुख वैश्विक भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है। इनमें अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी समेत कई अन्य भाषाएं शामिल हैं. हालांकि, भाषाओं की उपलब्धता देश और क्षेत्र के अनुसार थोड़ी अलग हो सकती है।

किन यूजर्स के लिए है सबसे ज्यादा फायदेमंद

यह फीचर विदेश यात्रा करने वालों के लिए बेहद उपयोगी है, क्योंकि लोकल लोगों के मैसेज समझना अब आसान हो जाएगा। बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए यह इंटरनेशनल क्लाइंट्स से बातचीत में भाषा की दीवार को खत्म करता है. वहीं, स्टूडेंट्स और नई भाषा सीखने वालों के लिए यह फीचर ओरिजिनल और ट्रांसलेटेड टेक्स्ट को साथ देखकर सीखने का बेहतरीन मौका देता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

static