Paytm ने लॉन्च किया Pops मेसेंजर, कंपनी ने बताया कैसे होगा यूजर्स को फायदा

1/28/2022 2:16:29 PM

गैजेट डेस्क: Paytm की ओनर कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने आज घोषणा करते हुए कहा है कि पेटीएम मनी ने भारत का पहला इंटेलिजेंट मैसेंजर पेश कर दिया है। Paytm Money ने ‘पॉप्स’ (‘Pops’) लॉन्च किया है, जिसके साथ उपयोगकर्ता अपने स्टॉक से संबंधित विशिष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Paytm Pops की मदद से यूजर्स को मार्केट, उनके पोर्टफोलियो और अन्य डिटेल्स मिलेंगी, इसकी मदद से वे बेहतर निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लेटफोर्म पर स्टॉक रिकमेंडेशन, न्यूज इनसाइट जैसी अन्य सर्विसेज भी मिलेंगी।

पिछले कुछ वर्षों में, भारत में कई नए निवेशकों ने बाजार में प्रवेश किया है और अब निवेश गतिविधियों में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जबकि ये निवेशक अपने निवेश को सीखना और ट्रैक करना चाहते हैं इसी लिए इस नए फीचर को लाया गया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static