Paytm Payments Bank ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप, जानिए क्या है इसमें खास
3/15/2019 12:45:41 PM

गैजेट डेस्कः Paytm Payments Bank ने मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए एक अलग से मोबाइल ऐप लॉल्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए पेटीएम बैंक की कोशिश रहेगी कि वह अपने ग्राहकों को सरल और सुरक्षित बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराए।
कस्टमर्स को मिलेगा 24/7 सपोर्ट
पेटीएम ने कहा है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स बैलेंस चेक कर पाएंगे इसके अलावा डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट भी कर पाएंगे साथ ही यहां कस्टमर्स को 24/7 सपोर्ट भी मिलेगा। गौरतलब है कि पेटीएम ने 2017 में पेटीएम बैंकिंग की शुरुआत की थी। अब कंपनी के दावे के मुताबिक 43 मिलियन अकाउंट्स खोले गए हैं।
इसलिए लाया गया नया ऐप
पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ सतीश कुमार गुप्ता ने कहा है, ‘नया ऐप लाने का मकसद मैजूदा ऐप से इसके संचालन को अलग करना है क्योंकि वो ऐप कई ग्रुप के कस्टमर्स के लिए है हालांकि पेटीएम पेमेंट बैंक अपने कस्टमर्स के लिए पुराने ऐप में भी सपोर्ट देना जारी रखेगा यानी अगर कस्टमर्स चाहें तो उसे भी यूज कर सकते हैं और दोनों ऐप्स रहेंगे।’ पेटीएम पमेंट बैंक का नया ऐप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं और अगर आप चाहें तो इसे गूगल प्ले स्टोरे से डाउनलोड कर सकते हैं। iOS यूजर्स के लिए ये ऐप कब जारी होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
नहीं होगा कोई फ्रॉड
पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड्स की खासियत ये है कि ये कस्टमर्स को सिंगल क्लिक में इसे एनेबल डिसेबल करने का ऑप्शन देता है, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके। पेटीएम डेबिट कार्ड भी देती है और कंपनी के मुताबिक अब तक 20 लाख फिजिकल डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं।