पैनासोनिक P100 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू

2/17/2018 9:33:02 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Panasonic P100 के नाम से लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 5,299 रुपए है। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। 

 

फीचर्सः

डिस्प्ले  5 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.25 GHz क्वॉड कॉर मीडिया टैक MT6737 64-bit प्रोसैसर
रैम  1GB, 2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB, 16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  1286GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2,200mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.0, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static