बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ पैनासोनिक लुमिक्स GH5S कैमरा
2/12/2018 3:13:00 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने हाल ही अपना नया लुमिक्स GH5S कैमरा लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1,84,990 रुपए रखी है। वहीं, अब यह कैमरा अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। खासियत की बात करें तो यह विश्व का पहला सिनेमा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा है जिसे विशेष रूप से 'लो लाईट' सिनेरियो के लिए डिजाइन किया गया है।
स्पेसिफिकेशनंस
इस नए कैमरे के स्पेसिफिकेशनंस की बात करे तो इसमें शामिल ड्यूल नेटिव आई.एस.ओ टेक्नोलॉजी वाला नया 10.2 मेगापिक्सल डिजिटल लाइव MOS सैंसर इमेज के अंधेरे हिस्सों को भी पेश कर सकता है। इससे ऐसी जगहों पर भी आईएसओ 51200 हाई सेंसिटिविटी रिकॉर्डिंग प्राप्त होती है, जहां परिशिष्ट लाइटिंग संभव ना हो। इसके अलावा यह 204,800 तक विकसित आईएसओ भी प्रदान करता है।