भारत में लांच हुआ पैनासोनिक का नया बजट स्मार्टफोन

2/8/2018 9:23:24 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक ने कल भारत में अपना नया स्मार्टफोन Panasonic P100 के नाम से लांच कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 5,299 रुपए रखी है। वहीं, आज रात से यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

 

फीचर्सः

डिस्प्ले  5 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.25 GHz क्वॉड कॉर मीडिया टैक MT6737 64-bit प्रोसैसर
रैम  1GB, 2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB, 16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  1286GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2,200mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.0, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static