Orpat ने भारत में लॉन्च किया कम बिजली की खपत करने वाला स्मार्ट फैन

6/19/2021 1:59:05 PM

गैजेट डेस्क: ऑरपेट ने भारतीय बाजार में स्मार्ट फैन की नई सीरीज़ को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत मनीसेवर स्मार्ट फैन लॉन्च किए गए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 3,100 रुपए है। ऑरपेट ने बताया है कि 'मनीसेवर' स्मार्ट फैन बीएलडीसी (ब्रशलेस डीसी) इलेक्ट्रिक मोटर पर काम करते हैं। इस मनीसेवर फैन रेंज के इस्तेमाल से बिजली का बिल 65 फीसदी तक कम हो सकता है। इस सीरीज के सभी फैन को 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

कंपनी ने दावा किया है कि सामान्य पंखे जहां 75 वॉट बिजली की खपत करते हैं, वहीं मनीसेवर फैन 28 वॉट बिजली की खपत करता है। मनीसेवर पंखा इन्वर्टर पर सामान्य पंखे की तुलना में तीन गुना बेहतर काम करत है, वहीं वोल्टेज के उतार-चढ़ाव का भी इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

खास बात यह है कि इस फैन को आप मोबाइल ऐप से भी ऑपरेट कर सकते हैं। इस दौरान आपको पंखे के साथ रेगुलेटर की जरूरत नहीं होगी। मनीसेवर स्मार्ट फैन एलईडी लाइट और स्लीप मोड वाले स्मार्ट रिमोट को सपोर्ट करता है। इसके रिमोट में बूस्टर और टाइमर मोड की ऑप्शन मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static