ऑरेकल ने पेश किया इंटरनेट इंटेलीजेंस मैप, यूजर्स को मिलेगी कई सुविधाएं

6/15/2018 12:03:09 PM

जालंधरः अमेरीकी मल्टीनैशनल कंप्यूटर टैक्नोलॉजी कंपनी ऑरेकल ने अपने यूजर्स को इंटरनेट के बारे में जानकारी देने के लिए इंटेलीजेंस मैप की घोषणा की है। यह मैप यूजर्स को सिंपल व ग्राफिक के जरिए इंटरनेट से संबंधित सारी जानकारी देगा। वहीं, यह कंपनी यूजर्स को क्लाउड सर्विस देती है। इसके अलावा यह मैप प्राकृतिक आपदा आने पर भी जानकारी देगा। बता दें कि अगर कहीं पर बाढ या भूकंप अाता है तो इस मैप के जरिए यूजर्स को जानकारी दी जाएंगी। 

Image result for oracle-announces-internet-intelligence-map

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ऑरेकल का यह मैप ग्लोबल इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर के विश्लेषण प्रदान कराने वाली इंटरनेट इंटेलीजेंस इनिशिएटिव का हिस्सा है। इसके अलावा यह मैप सरकार द्वारा लगाए जाने वाले प्रतिबंध की भी जानकारी देगा। ऑरेकल के प्रेसिडंट का कहना है कि अाज के समय में इंटरनेट दुनिया का सबसे जरूरी नेटवर्क बन गया है। 

 

इसके अलावा उनका कहना है कि हम इस सर्विस के जरिए इंटरनेट की किसी भी रूकावट को दूर करने और बेहतर बनाने का प्रयत्न कर रहें है। जानकारी के लिए बता दें कि अॉरेकल का हैडक्वॉर्टर कैलिफॉर्निया में है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static